संस्कार साहित्य मंच ने पिरदा विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर तरेकेला में किया काव्य पाठ । मस्ताना धनीराम नंद ने मोबाइल के संदर्भ में कहा कि मोबाइल से लगाव ऐसा है कि आदमी उसी में लगा रहकर सब कुछ भूल गया है।वाह ये मोबाइल का लाते तै जमाना।कवि मानक दास मानिकपुरी ने बढ़ते महंगाई पर।और बिजेंद्र कुर्रे कोहिनूर ने चीन – पाक को लपेटे में ले लिया ।जान सिदार ने प्रधानमंत्री मोदी के शैली और अमिताभ बच्चन, राजकुमार, शक्ति कपूर साहरूख खान के डायलॉग से समां बांधा। कवियत्री शुकमोती चौहान ने भारत के वीर बच्चे हम , वचन के पक्के मन के सच्चे हम पंक्ति से वीर रस से सराबोर कर दिया।शंकर सिदार ने समाज में व्याप्त नशा पर कविता नशा पान से मुक्ति पाना , अनमोल जीवन को बचाना है ।परसुराम ने प्रेम रस -इश्क रोग है सनम न लगाना चाहिए । प्रेमचन्द साव ने भी अपनी कविता चला जादू घायल हर करती हो । कुमारी रुक्मणि भोई ने नारी शक्ति को जागृत करने दुश्कर्मी को फांसी दो ,नहीं तो तलवार उठाऊंगी।गनपत देवदास ने सुनों नादान देश की ये बेटियां पुकारती-तुमको दुत्कारती कहकर बलात्कार जैसे घृणित कार्य पर प्रहार किया । इस अवसर पर कवियों को अतिथियों सभापति जनपद पंचायत पिथौरा श्रीमती लक्ष्मी बाई ओमप्रकाश पारेश्वर, महिला स्व सहायता समूह एवं नशा मुक्ति अभियान के अध्यक्ष श्रीमती अंजोर मोती पारेश्वर,उप सरपंच श्री खीरसागर पटेल श्री लखन नायक ने सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री टी के पटेल , सहायक शिक्षक श्री ध्यान चंद प्रधान सहायक लिपिक वर्ग ०३ देवेन्द्र पटेल , रासेयो के सलाहकार परिषद सदस्य श्री राजू गड़तिया, छात्र जय कुमार पारेश्वर,पूर्व छात्र प्रोकांत साव सहित ग्रामीण जन मौजूद थे । कार्यक्रम प्रभारी श्री एम के बरिहा बरिहा ने काव्य पाठ के लिए कवियों का यह कहकर कि आपने अपना अमूल्य समय दिया। इसके लिए विद्यालय परिवार सदैव आभारी रहेगा ।
