गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गांव में रहने वाले युवक के साथ एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना हुई। गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के माडागांव निवासी 21 वर्षीय मनीष बीसी ने हाल ही में जियो का नया सिम कार्ड खरीदा। उसे यह अंदाजा नहीं था कि जो नंबर उसे मिला है, वह पहले भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार के पास था। सिम एक्टिवेट होने के कुछ ही दिनों में उसे विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और अन्य क्रिकेटरों के फोन आने लगे।
जानकारी के अनुसार, यह मोबाइल नंबर 90 दिन तक बंद रहने के बाद कंपनी ने नए ग्राहक को आवंटित कर दिया। 28 जून को सिम लेने के बाद मनीष और उसके दोस्त खेमराज ने जब व्हाट्सऐप इंस्टॉल किया, तो उसमें रजत पाटीदार की प्रोफाइल फोटो दिखाई दी। उन्हें लगा यह कोई मजाक या सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी है। लेकिन कुछ दिनों बाद अज्ञात नंबरों से कॉल आने लगे, जिनमें कॉल करने वाले खुद को विराट कोहली और एबी डिविलियर्स बताते थे। शुरुआत में दोनों दोस्तों ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया।
15 जुलाई को एक कॉल आया, जिसमें सामने वाले ने खुद को रजत पाटीदार बताते हुए सिम वापस करने का अनुरोध किया। मनीष ने इसे भी मजाक समझा, लेकिन थोड़ी देर बाद पुलिस के पहुंचने पर मामला गंभीर हो गया। रजत पाटीदार ने एमपी साइबर सेल और गरियाबंद पुलिस की मदद से अपना पुराना नंबर वापस ले लिया।
देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने बताया कि साइबर सेल के अनुरोध पर मनीष के पिता से बात कर सिम वापस कराया गया और इसे रजत पाटीदार के पते पर भेज दिया गया।
मनीष और उसका दोस्त खेमराज इस अनुभव को जिंदगी भर याद रखेंगे। खेमराज ने कहा कि वह विराट कोहली का बड़ा प्रशंसक है और यह कॉल उसके जीवन का एक खास पल रहेगा।