CGSB News को मिली जानकारी के अनुसार, महासमुंद ज़िले को नया जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिल गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2020 बैच के अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय में औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान सीईओ एस. आलोक ने उन्हें कार्यभार सौंपा।
पूर्व अनुभव से परिचित चेहरा
हेमंत नंदनवार पहले भी महासमुंद ज़िले के सरायपाली अनुविभाग में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा वे बीजापुर जिले में जिला पंचायत के सीईओ के पद पर भी रह चुके हैं।
कार्यालय निरीक्षण और सख्त निर्देश
CGSB News के संवाददाता के अनुसार, कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद नंदनवार ने जिला पंचायत कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति, कार्यालय की स्वच्छता और दस्तावेजों के सुव्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्टाफ से परिचय लेकर कार्यप्रणाली की जानकारी भी प्राप्त की।
आकांक्षा हाट में दिखी रुचि
कार्यक्रम के दौरान नंदनवार ने जिला पंचायत परिसर में लगे आकांक्षा हाट का अवलोकन किया, जहां महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद प्रदर्शित किए गए थे। उन्होंने उत्पादों की मार्केटिंग और ब्रांडिंग को लेकर जानकारी ली और समूहों को प्रोत्साहित किया।
नए नेतृत्व से उम्मीदें
CGSB News को मिली प्रतिक्रिया के अनुसार, नए सीईओ के आगमन से जिला प्रशासन में नई ऊर्जा और गति की उम्मीद की जा रही है। जनकल्याण योजनाओं और ग्रामीण विकास परियोजनाओं में तेज़ी आने की संभावना है।