महासमुंद,- 18 जुलाई 25
महासमुंद जिला अब तकनीकी न्याय प्रणाली से सुसज्जित हो गया है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने वर्चुअल फीता काटकर ई-हियरिंग सुविधा का औपचारिक शुभारंभ किया। इस पहल के साथ महासमुंद जिला उपभोक्ता आयोग पूरे भारतवर्ष से ऑनलाइन माध्यम से जुड़ गया है।
उद्घाटन समारोह के दौरान न्यायमूर्ति चौरड़िया ने ई-हियरिंग के शुभारंभ को न्यायिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है, जहाँ उपभोक्ता मामलों की सुनवाई अब डिजिटल माध्यम से भी की जा रही है। इससे न केवल पक्षकारों और अधिवक्ताओं को समय की बचत होगी, बल्कि संसाधनों का भी समुचित उपयोग हो सकेगा।
ई-हियरिंग सुविधा से अब देश के किसी भी कोने से पक्षकार अथवा अधिवक्ता महासमुंद जिला उपभोक्ता आयोग की कार्यवाही में वर्चुअल रूप से शामिल हो सकते हैं। सुनवाई हेतु पक्षकारों को तीन दिन पहले निर्धारित फॉर्म में आवेदन करना होगा। इसके बाद आयोग द्वारा एक लिंक मोबाइल पर भेजा जाएगा, जिससे वे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से सीधे जुड़ सकेंगे।
शुभारंभ अवसर पर प्रकरण क्रमांक 79/2024 – भोजनाथ देवांगन बनाम महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फाइनेंशियल सर्विस में, दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने ई-हियरिंग के माध्यम से अंतिम बहस प्रस्तुत की। अध्यक्ष गोपाल रंजन पाणिग्राही, सदस्य टी. दुर्गा ज्योति राव एवं गिरीश श्रीवास्तव की उपस्थिति में यह कार्यवाही संपन्न हुई।
इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष गोपाल रंजन पाणिग्राही ने ई-हियरिंग प्रक्रिया की तकनीकी एवं व्यवहारिक जानकारी उपस्थित अधिवक्ताओं, पक्षकारों एवं कर्मचारियों को दी। उन्होंने बताया कि यह पहल उपभोक्ताओं के लिए न्याय प्रक्रिया को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम में राज्य उपभोक्ता आयोग के रजिस्ट्रार श्रीनिवास तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार मोना चौहान, सदस्य प्रमोद वर्मा, एकाउंट अधिकारी मधुलिका यादव, रायपुर आयोग के अध्यक्ष डॉ. केशवर शर्मा, सदस्य नीलिमा प्रधान सहित महासमुंद के अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिल शर्मा, सचिव नूतन साहू, वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्तागण, तकनीकी स्टाफ, इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ई-हियरिंग की इस ऐतिहासिक पहल पर सभी अतिथियों व प्रतिभागियों ने आयोग को बधाई देते हुए तकनीकी युग की इस दिशा में उठाए गए कदम का स्वागत किया।
अधिक जानकारी और खबरों के लिए जुड़े रहिए CGSB News के साथ।
आपका बहुमूल्य समय देने और समाचार पढ़ने के लिए धन्यवाद।
हमसे जुड़े रहिए — अपडेटेड रहिए।
CGSB News भ्रष्टाचार और राष्ट्रद्रोह घोषित हो।