CGSB News | बीजापुर, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ दो आदिवासी छात्रों को रात में सोते समय जहरीले सांप ने डस लिया। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, चेरपाल पोटाकेबिन स्कूल में पढ़ने वाले दोनों छात्र — समीर कड़छी और रामलू मड़काम (दोनों लगभग 12 वर्षीय) — राखी की छुट्टी लेकर अपने नाना के साथ अंदरूनी गांव गमपुर जा रहे थे। मंगलवार को गंगालूर बाजार से लौटते समय देर रात हो जाने के कारण वे पीडिया गांव में एक रिश्तेदार के घर रुक गए और वहीं सो गए।
मंगलवार देर रात सोते समय दोनों बच्चों को एक जहरीले सांप ने डस लिया। ग्रामीणों ने पहले पारंपरिक झाड़-फूंक के जरिए उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन समीर को नहीं बचाया जा सका। रामलू की हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल बीजापुर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
समग्र शिक्षा के डीएमसी कमलदास झाड़ी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई और छात्र को बेहतर इलाज हेतु तुरंत रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि गमपुर जैसे दूरस्थ इलाकों से सूचनाएं मिलने में समय लगता है, जिस कारण मदद देर से पहुंची।
यह घटना शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा रही है। दोनों बच्चे विद्यालय से अधिकृत अवकाश लेकर नाना के साथ गांव गए थे।
CGSB News की ओर से मृत छात्र के प्रति संवेदना और घायल छात्र के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।