राजदेव्री(कस्दोल ) बया से गिरौद्पुरी मार्ग में जगह-जगह डामर उखड़ गया है।जिससे बने गड्डे से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इस मार्ग से रायपुर ,धमतरी ,गरियाबंद सहितअन्य जिले से लोग गिरौद्पुरी दर्शन के लिये जाते ते हैं । गोलाझर से चांदन तक ।कुसभा ठा से कुम्हारी तक।बसना – सरायपाली क्षेत्र से भी गिरौद्पुरी एवम् सोनाखान भीखापाली (बसना बिलासपुर ) मोड़ से प्यारीदादर से कुम्हारी होते आवागमन करते हैं ।

