CGSB News-
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर और कांकेर जिले में अलग-अलग हुई मुठभेड़ों में कुल 4 नक्सली ढेर हुए हैं, जिनमें 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
बीजापुर में घेराबंदी, कांकेर में महिला नक्सली ढेर
बीजापुर के गंगालूर इलाके में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 2 नक्सली मारे गए। मौके से एक 303 राइफल, एक बीजीएल लॉन्चर और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है।
वहीं कांकेर-महाराष्ट्र सीमा से लगे गढ़चिरौली जिले के गट्टा जाबिया इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं, हालांकि पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
संख्या और बढ़ने की आशंका
डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि गंगालूर इलाके के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसी आधार पर सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि इलाके में सर्चिंग अभी भी जारी है।
नक्सली नेटवर्क पर लगातार प्रहार
गौरतलब है कि इस मुठभेड़ से ठीक एक दिन पहले नक्सली लीडर अभय ने प्रेस नोट जारी कर सरेंडर करने की बात कही थी। इससे पहले 11 सितंबर को गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में 10 इनामी नक्सली मारे गए थे। इनमें ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव और डेढ़ करोड़ का इनामी मोडेम बालाकृष्ण भी शामिल था।
एडीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा ने तब कहा था कि नए इलाकों में पैर जमाने से पहले ही नक्सलियों का खात्मा कर दिया गया। लगातार हो रही इन सफलताओं से सुरक्षा बलों ने नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने में बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।