CGSB News, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 16 वर्षीय नाबालिग ने गुस्से में अपने पिता की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। मामला करतला थाना क्षेत्र के प्रधानपारा का है। पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया, जहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार मृतक धनीराम यादव (40) रोज़ी-मज़दूरी करता था और अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसी बात को लेकर वह अक्सर पत्नी से विवाद और मारपीट करता था। शनिवार को धनीराम शराब के नशे में घर लौटा और पत्नी से फिर विवाद करने लगा। इस दौरान उसने गुस्से में खाना बाहर फेंक दिया।
घटना कैसे हुई
खाना फेंकने पर 16 वर्षीय बेटे ने पिता को टोकते हुए विरोध जताया। इससे नाराज धनीराम ने फावड़ा उठाकर बेटे पर हमला करने की कोशिश की। इस दौरान बेटे ने किसी तरह फावड़ा छीन लिया और गुस्से में पिता के सिर और चेहरे पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से धनीराम की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चार घंटे की पड़ताल के बाद स्पष्ट हुआ कि हत्या बेटे ने ही की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया गया।
प्रभारी अधिकारी का बयान
मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी केके वर्मा ने बताया कि चरित्र शंका को लेकर धनीराम का अपनी पत्नी से लगातार विवाद होता था। घटना वाले दिन भी यही कारण झगड़े का बना और गुस्से में बेटे ने यह कदम उठा लिया।