Home » Nifty Outlook 6 अक्टूबर: कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook 6 अक्टूबर: कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

CGSB News | मार्केट अपडेट – निफ्टी 50 इंडेक्स ने पिछले हफ्ते के आखिरी दो कारोबारी सत्र में मजबूती दिखाई। शुक्रवार को भले ही इंडेक्स केवल 150 अंकों की रेंज में रहा, लेकिन दिन के अंत में उच्च स्तर पर बंद होने से यह संकेत मिला कि बाजार में खरीदारों की दिलचस्पी बनी हुई है। अब निवेशकों की नजरें सोमवार, 6 अक्टूबर की चाल पर हैं। इस हफ्ते कई बड़े IPO खुलने के साथ-साथ IT दिग्गज TCS के तिमाही नतीजे भी सामने आने वाले हैं।

IPO का दबदबा

इस हफ्ते निवेशकों का फोकस IPO पर भी रहेगा। मंगलवार को WeWork, LG और Tata Capital के IPO एक साथ खुले रहेंगे। इसमें कुल मिलाकर करीब ₹30,000 करोड़ का इश्यू बाजार से फंड जुटाने की कोशिश करेगा। गुरुवार को LG IPO का आखिरी दिन होगा।

TCS के नतीजों पर नजर

गुरुवार को देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS अपने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश करेगी। वीजा से जुड़े मुद्दों और कर्मचारियों की छंटनी को लेकर कंपनी पहले से सुर्खियों में रही है। शुक्रवार को आईटी इंडेक्स की तेजी ने निफ्टी को ऊपर खींचा था, इसलिए TCS के नतीजों का असर पूरे बाजार पर पड़ना तय है।

निफ्टी के टेक्निकल लेवल

निफ्टी अभी 24,900 के करीब है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसके ऊपर का अहम स्तर 25,017 है, जो 18 सितंबर के उच्च (25,448) से 30 सितंबर के निचले (24,587) तक की गिरावट का 50% रिट्रेसमेंट है। इसके बाद 61.2% रिट्रेसमेंट पर 25,113 का स्तर अहम रहेगा। इन स्तरों के पार जाने पर निफ्टी अपने हाल के स्विंग हाई 25,450 को भी टेस्ट कर सकता है।

निफ्टी बैंक का परफॉर्मेंस

निफ्टी बैंक ने लगातार चार सत्रों में मजबूती दिखाई है। RBI की मौद्रिक नीति घोषणा के बाद इंडेक्स को खासा सपोर्ट मिला। लगभग सभी बड़े बैंकों ने अपने क्वार्टरली बिजनेस अपडेट जारी कर दिए हैं। लेवल्स की बात करें तो निफ्टी बैंक ने 18 सितंबर के 55,835 से 29 सितंबर के 54,226 तक की गिरावट को लगभग रिकवर कर लिया है। अपसाइड में अगला अहम लेवल 55,835 है, जबकि डाउनसाइड में 55,300 और 55,000 मजबूत सपोर्ट का काम करेंगे।

एक्सपर्ट की राय

एंजल वन के राजेश भोसले का कहना है कि निफ्टी में गिरावट को खरीदारी का मौका मानना चाहिए। उनके मुताबिक, निफ्टी का पहला सपोर्ट 24,730 पर है और इसके बाद मजबूत सपोर्ट 24,600 पर है। वहीं, ऊपर बताए गए 25,017 और 25,113 इंडेक्स के लिए रेजिस्टेंस लेवल का काम करेंगे।👉 CGSB News सलाह: निवेशक इस हफ्ते निफ्टी के अहम लेवल और बड़े IPOs पर नजर रखें। IT सेक्टर और TCS के नतीजे भी बाजार की दिशा तय करेंगे।#NiftyOutlook #StockMarket #IPO #TCSResults #CGSBNews

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *