रायगढ़ | CGSB News – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दशहरे की रात हुए डबल मर्डर केस का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह कोई बाहरी हमला नहीं, बल्कि घर के ही इकलौते बेटे की खौफनाक करतूत थी। पैसों की लालच ने बेटे को इतना अंधा कर दिया कि उसने पहले अपने पिता और फिर अपनी नानी की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी।
पैसों के लालच में रचा गया था खौफनाक प्लान
पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटा
रविशंकर सिदार (26) ने अपने पड़ोसी
रामप्रसाद सिदार के साथ मिलकर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्या की वजह मुआवजे की रकम थी। दरअसल, मृतकों की जमीन NTPC ने अधिग्रहित की थी। मुआवजे की पहली किस्त मिल चुकी थी और अंतिम किस्त आने वाली थी। आधी रकम पिता को और आधी नानी को मिलनी थी। इसी पैसों के बंटवारे को लेकर बेटा अपने पिता से लगातार झगड़ा कर रहा था।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि 2 अक्टूबर की रात को रविशंकर और उसके साथी ने पहले 60 वर्षीय पिता की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद 80 वर्षीय नानी सुखमेत सिदार को भी मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद दोनों ने गांववालों और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार कड़ाई से पूछताछ में सच सामने आ गया।
सुबह मिली लाशें, गांव में फैली दहशत
यह दिल दहला देने वाली घटना रायकेरा गांव (थाना घरघोड़ा क्षेत्र) की है। 3 अक्टूबर की सुबह जब बुजुर्ग महिला और उसके दामाद की लाशें मिलीं, तो पूरे गांव में दहशत और सनसनी फैल गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस का शक और गहरा गया।
पुलिस की सख्ती के बाद कबूला जुर्म
पुलिस ने रविशंकर और रामप्रसाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में दोनों ने टालमटोल कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में दबाव बढ़ने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
👉 CGSB News का कहना है: पैसों की लालच इंसान को किस हद तक गिरा सकती है, रायगढ़ का यह मामला इसका जिंदा उदाहरण है। बेटे ने वही हाथ खून से रंगे, जिनसे उसे जिंदगी मिली थी।
#RaigarhMurderCase #ChhattisgarhNews #DoubleMurder #CGSBNews