Home » CG High Court के पास घूम रहे मवेशियों पर बड़ी कार्रवाई, टैग से मालिक की पहचान कर FIR दर्ज

CG High Court के पास घूम रहे मवेशियों पर बड़ी कार्रवाई, टैग से मालिक की पहचान कर FIR दर्ज

बिलासपुर।
हाई कोर्ट के सामने हाईवे पर मवेशियों के बेसहारा घूमने से हादसे की आशंका बनी हुई थी। CGSB News को मिली जानकारी के अनुसार, हाई कोर्ट के निर्देश पर नगर पालिका टीम ने मौके से मवेशियों को हटाया और उनके कान पर लगे टैग से बहोरन यादव (सकरी) और लक्ष्मी प्रसाद यादव (बिरकोनी) की पहचान की। दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई।

इसी तरह, राजेन्द्र नगर में दो गाय और एक बछड़ा बेसहारा घूमते पाए गए। जांच में मालूम हुआ कि ये संतोष यादव के पालतू मवेशी हैं। नगर निगम ने पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया।

नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को सड़क पर न छोड़ें। निगम ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही पर और भी सख्त कार्रवाई होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *