
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक साखा पिरदा में बोनस -बीमा पाने लाईन में किसान ।
कोटगढ़ ( पिरदा ) धान के बोनस के चौथी किस्त के जमा होने पर अंचल के किसान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सखा पीडा में लाईन लगकर अपने बारी के इन्तजार में। बैंक द्वारा किसानो को धूप से बचाने छाया की वयवस्था की गई है ।