
31 जुलाई तक कराएं फसल बीमा: महासमुंद जिले में खरीफ फसलों के लिए विशेष प्रशिक्षण आयोजित
CGSB NEWS | महासमुंद, 24 जुलाई — खरीफ वर्ष 2025 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत महासमुंद जिले में विभिन्न फसलों को अधिसूचित किया गया है। ग्राम स्तर पर धान (सिंचित एवं असिंचित), मक्का और सोयाबीन, जबकि राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर मूंगफली, अरहर, मूंग, उड़द, कोदो, कुटकी और रागी फसलें शामिल हैं।…