
🌾 सोसायटियों में खाद भंडारित नहीं, किसान दर-दर भटक रहे – बाजार में दो से तीन गुना दाम पर कालाबाजारी
पिथौरा। खरीफ सीजन में धान की बोनी और रोपाई पूरी करने के बाद अब किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। सोसायटियों में खाद की माँग के अनुरूप भंडारण नहीं होने से किसान लगातार समितियों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन निराशा ही हाथ लग रही है। बाजार की ओर रुख, कालाबाजारी चरम पर…