
थरगांव पंचायत में विकास की मांग, सरपंच प्रतिनिधि मेशमोहन सासू ने सीसी रोड व स्कूल भवन निर्माण की रखी मांग
बाजार-भाटापारा, कसडोल विकासखंड — ग्राम पंचायत थरगांव के सरपंच प्रतिनिधि मेशमोहन सासू ने पंचायत के समग्र विकास को लेकर महत्त्वपूर्ण मांगें उठाई हैं। उन्होंने पंचायत स्तर पर सीसी रोड और स्कूल भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति दिए जाने की अपील की है।