पिरदा – नवीन धान खरीदी केंद्र बरनाईदादर में देवलगढ़ का नाम आनलाइन नहीं होने से किसान परेशान थे ।और तीनों गांव के किसान आंदोलन करने की तैयारी कर रहे थे। मिडिया के सक्रियता के कारण एन आई सी में आन लाईन हुआ। इसके लिए वरिष्ठ पत्रकार श्री नंदलाल मिश्रा एवं दासरथी चौहान का सराहनीय योगदान रहा ।
किसानों का नाम आनलाइन कराने मिडिया का सराहनीय योगदान। सेतकुमार कानूनगो
शिक्षा का गिरता हुआ स्तर ग्राम पंचायत ढोढरकसा प्राथमिक शाला जर्जर हाई स्कूल में 75 बच्चे अध्ययनरत जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या आधा-आधा है।