CGSB News, रायपुर। – छत्तीसगढ़ की जनता को रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अभनपुर से कुरुद तक 22 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का काम पूरा हो चुका है और अब जल्द ही यहां ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है। राजधानी रायपुर से सीधे धमतरी को जोड़ने की दिशा में रेलवे तेजी से काम कर रहा है।
सिग्नल और सुरक्षा जांच के बाद ट्रायल रन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अभनपुर से कुरुद तक ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। अब ओएचई तार और सिग्नल की जांच का कार्य चल रहा है। इसके बाद रेलवे के सेफ्टी इंजीनियर ट्रेन चलाकर सुरक्षा मानकों की जांच करेंगे। अंत में कोलकाता से रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) की टीम निरीक्षण करेगी। हरी झंडी मिलने के बाद यहां ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
31 अगस्त तक पूरा होगा लक्ष्य
रेलवे ने कुरुद तक लाइन और बिजली का काम 31 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। इसी के साथ रायपुर से राजिम तक नई ट्रेनों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। स्कूल, कॉलेज और दफ्तर आने-जाने वालों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेलवे तीन मेमू ट्रेनों का समय तय कर चुका है।
धमतरी तक काम तेज़ी से जारी
कुरुद से धमतरी तक रेल पटरी बिछाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। रेलवे की योजना के अनुसार, नवा रायपुर से धमतरी तक ट्रैक बिछाकर दोनों जिलों को रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा। कुल 67 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद रायपुर से धमतरी के लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा।
तीन बड़े स्टेशन और कई छोटे हॉल्ट
जानकारी के मुताबिक, रायपुर से धमतरी के बीच तीन बड़े रेलवे स्टेशन बनाए जा रहे हैं—
अभनपुर
कुरुद
धमतरी
इसके अलावा चटीद, सिरी, सारसापुरी और सांकरा गांव में पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव की योजना भी है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा।
👉 CGSB News: रेलवे का यह विस्तार छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी और स्थानीय यात्रियों की सुविधा को नई दिशा देगा। रायपुर से धमतरी तक रेल सेवा शुरू होने से शिक्षा, रोजगार और व्यापार के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।