सरायपाली | CGSB NEWS
सरायपाली के अटल परिसर में आयोजित अटल जी की प्रतिमा लोकार्पण समारोह में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकारों के लिए न तो बैठने की व्यवस्था थी और न ही उनका कोई सम्मानजनक स्वागत। कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, और पत्रकारों के साथ हुई इस अव्यवस्था को लेकर मीडिया जगत में तीव्र रोष व्याप्त है।
“पत्रकारों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा” – सेवक दास दीवान
इस मामले को लेकर पत्रकार कल्याण महासंघ ने बसना कृषि उपज मंडी सभागार में आपात बैठक बुलाई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री सेवक दास दीवान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, “पत्रकार समाज को अपमानित करना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है।” उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की।
लोकतंत्र के लिए खतरा – अभय धृतलहरे
महासंघ के जिला महासचिव अभय धृतलहरे ने कहा कि, “जो पत्रकार सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाते हैं, उन्हें ही उप मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अपमानित करना लोकतंत्र के लिए घातक संकेत है।”
बैठक में अनेक पत्रकार पदाधिकारी शामिल हुए:
इस विरोध बैठक में महासंघ के प्रदेश सचिव आर. के. दास, कार्यसमिति सदस्य उत्तर कौशिक, बसना ब्लॉक अध्यक्ष अरुण साहू, ब्लॉक सचिव फिरोज खान, मीडिया प्रभारी दीपक जगत सहित गोवर्धन नंदे, जीत यादव, हेमंत तांडी, देव प्रधान, अशोक प्रधान और दासरथी चौहान जैसे वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित रहे।
पत्रकारों के सम्मान में आंच – क्या सरकार करेगी जांच?
CGSB NEWS सरकार से मांग करता है कि पत्रकारों के साथ हुए इस अपमानजनक व्यवहार की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। यदि लोकतंत्र के प्रहरी का अपमान यूं ही जारी रहा, तो यह व्यवस्था के लिए खतरनाक संकेत होगा।
CGSB News छत्तीसगढ़ की निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता की पहचान है।
हम हर मुद्दे को बेबाकी से उठाते हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर आवाज़ बुलंद करते हैं।
हमारा मकसद है – जनता को सच से जोड़ना और सवाल उठाना।
अगर आप भी चाहते हैं कि असली खबरें सामने आएं,
तो अभी www.youtube.com/@CGSBNEWS.SHRIDHAR को सब्सक्राइब करें।