कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और मछली पालन विभाग के नाम पर करोड़ों की योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन आखिर क्यों आज तक ग्रामीणों को प्रशिक्षण तक नहीं दिया गया? क्या सरकार सिर्फ कागज़ों में योजनाएं चलाकर आंकड़ों की बाज़ीगरी दिखा रही है, या फिर जमीनी हकीकत से मुंह मोड़ चुकी है? जब तक किसानों और पशुपालकों को सही प्रशिक्षण नहीं मिलेगा, तब तक आत्मनिर्भर भारत महज एक नारा ही रहेगा — क्या सरकार इसका जवाब देगी?
CGSB News छत्तीसगढ़ की निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता की पहचान है। हम हर मुद्दे को बेबाकी से उठाते हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर आवाज़ बुलंद करते हैं। हमारा मकसद है – जनता को सच से जोड़ना और सवाल उठाना।
अगर आप भी चाहते हैं कि असली खबरें सामने आएं, तो अभी www.youtube.com/@CGSBNEWS.SHRIDHAR को सब्सक्राइब करें।