Home » तेज रफ्तार ने ली वन मंत्री के भतीजे की जान, 140 की स्पीड में बाइक रेस के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा

तेज रफ्तार ने ली वन मंत्री के भतीजे की जान, 140 की स्पीड में बाइक रेस के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा

Raipur Road Accident: मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की सड़क हादसे  में दर्दनाक मौत, बुलेट डिवाइडर से टकराई - Media24 News

CGSB NEWS |    रायपुर/नवा रायपुर – नवा रायपुर की चौड़ी और सुनसान सड़कों पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की वजह तेज रफ्तार बाइक रेसिंग बताई जा रही है। निखिल 650 सीसी की हाई स्पीड बाइक चला रहा था, और बताया जा रहा है कि उस समय बाइक की रफ्तार करीब 140 से 160 किमी प्रति घंटा थी।

रेसिंग के दौरान हुआ हादसा

पुलिस जांच में सामने आया है कि निखिल अपने दोस्तों के साथ रात के समय बाइक रेसिंग कर रहा था। उसी दौरान वह बाइक से नियंत्रण खो बैठा। बाइक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वह डिवाइडर से टकराकर 50 मीटर तक रेलिंग तोड़ती चली गई और निखिल खुद करीब 40 मीटर दूर जाकर गिरा। वहीं बाइक दूसरी दिशा में जा गिरी। हादसा सेक्टर-30 स्थित सत्य साईं अस्पताल के पास हुआ।

स्पीडोमीटर 140 पर अटका मिला

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय निखिल जिस बाइक पर था, उसका स्पीडोमीटर 140 किमी/घंटा पर अटका हुआ मिला। इससे यह पुष्टि होती है कि दुर्घटना के समय रफ्तार बेहद अधिक थी। बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

हादसे की जांच के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अस्पताल के गार्ड के बयान के अनुसार, तीन अलग-अलग बाइकों पर निखिल सहित उसके दोस्त मौजूद थे। हादसे के बाद बाकी दोस्त भी मौके से भाग निकले।

रफ्तार की चपेट में नवा रायपुर

नवा रायपुर की चौड़ी सड़कों ने इसे स्टंट और रेसिंग करने वालों के लिए हॉटस्पॉट बना दिया है। बीते तीन वर्षों में ओवरस्पीड और स्टंट की वजह से 22 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद तेज रफ्तार का कहर थमा नहीं है।

ट्रैफिक थाना और चालान के बावजूद नहीं रुकी रफ्तार

तेजी से बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए नवा रायपुर में ट्रैफिक थाना भी स्थापित किया गया है। बीते 7 महीनों में ट्रैफिक पुलिस ने 8,312 चालान जारी किए हैं, लेकिन इसके बाद भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *