Home » ईडी की पूछताछ जारी: चैतन्य बघेल से निवेश और शराब घोटाले पर पूछताछ

ईडी की पूछताछ जारी: चैतन्य बघेल से निवेश और शराब घोटाले पर पूछताछ

 रायपुर।  शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ तीसरे दिन भी जारी रही। ईडी ने चैतन्य से संपत्ति, निवेश और आय के स्रोतों को लेकर सवाल किए। उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है।

ईडी के अनुसार, जांच में सामने आया है कि शराब सिंडिकेट से जुड़े 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कैश हैंडलिंग हुई थी। ईडी ने पूछताछ में यह जानने की कोशिश की कि यह रकम किन चैनलों और व्यक्तियों के जरिए चैतन्य तक पहुंची और उसका निवेश कहां-कहां किया गया।

ईडी का दावा है कि उनके पास ट्रांजेक्शन डिटेल्स और व्हाट्सएप चैटिंग जैसे कई सबूत हैं, लेकिन चैतन्य ने कहा कि वे प्रॉपर्टी डीलिंग और कृषि कार्य से जुड़े हैं और उन्होंने सभी आरोपों से साफ इनकार किया।

जांच एजेंसी अब इनसे भी पूछेगी सवाल:

  • अनवर ढेबर (होटल कारोबारी)

  • त्रिलोक सिंह ढिल्लन

  • केके श्रीवास्तव

  • रेलवे ठेकेदार विजय अग्रवाल और उनका परिवार

ईडी के मुताबिक ये सभी शराब घोटाले की रकम की हेराफेरी में संदिग्ध हैं।

जगुवार कार गिफ्ट पर भी सवाल
सूत्रों ने बताया कि महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने चैतन्य बघेल को शादी में एक जगुवार कार गिफ्ट की थी। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए भी विशेष राशि चुकाई गई थी। ईडी अब इस कड़ी की भी जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *