बसना: पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सदस्यता अभियान जोरों पर है। इसी क्रम में महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रुप कुमारी चौधरी ने विभिन्न गांवों का दौरा किया। उनके दौरे के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सरकंडा के सरपंच श्री कुंजमन नायक के निवास पर पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठन की मजबूती के लिए चर्चा की।
इस अवसर पर, करीब 50 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई, जिसमें पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सांसद चौधरी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे। इस अभियान के दौरान भाजपा मंडल बया (कसडोल) से अमरुवा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री देवराम डड़सेना ने सांसद से सौजन्य भेंट की और संगठनात्मक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम में सरपंच कुंजमन नायक की माता श्रीमती वृन्दावती नायक विशेष रूप से उपस्थित थीं। इसके अलावा, इस आयोजन में श्रीमती सावित्री नायक, ग्राम पंचायत बिजराभांठा के सरपंच कुमार पटेल, नरेन्द्र नायक, वृन्दा प्रसाद नायक, टोंकोमणी प्रधान और अशोक निषाद सहित कई ग्रामीणों ने भी भाग लिया।
सांसद श्रीमती रुप कुमारी चौधरी ने इस सदस्यता अभियान के माध्यम से पार्टी को मजबूत करने का संदेश दिया और आने वाले चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की।