विगत सोमवार को इस सीजन की भारी बारिस हुई रात 9:30 बजे से गरज चमक के साथ बादल बरसते रहे मंगलवार को सुबह 5 बजे तक पानी गिरने से चाट – बसना मार्ग में भस्करापाली नाला के उपर पानी बहने से आवागमन बाधित रहा मंगलवार शाम 5 : बजे यातायात बहाल हो सका ।बता दें कि इसी मार्ग से दर्जनों गांव के लोग अपने विभिन्न कार्य को लेकर आवागमन करते हैं ।दिन में बारिस थमने पर लोगों ने राहत की श्वास ली । सोमवार को हुई बारिस खरीफ़ सीजन में धान के लिए जीवन दायिनी है । किसानों के चेहरे खिल उठे हैं

।