CGSB NEWS | महासमुंद, 24 जुलाई — खरीफ वर्ष 2025 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत महासमुंद जिले में विभिन्न फसलों को अधिसूचित किया गया है। ग्राम स्तर पर धान (सिंचित एवं असिंचित), मक्का और सोयाबीन, जबकि राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर मूंगफली, अरहर, मूंग, उड़द, कोदो, कुटकी और रागी फसलें शामिल हैं। इनका बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तय की गई है।
किसानों का समय पर पंजीयन और पोर्टल में सही डाटा प्रविष्टि सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा वित्तीय संस्थाओं, बैंक शाखाओं, सीएससी, समितियों और डाटा एंट्री ऑपरेटरों के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में दी गई ये प्रमुख जानकारियां:
फसल कसा पोर्टल पर कृषकों की सही डाटा प्रविष्टि
प्रीमियम कटौती प्रक्रिया और अधिसूचित फसलों का चयन
त्रुटि सुधार और पोर्टल पर आंशिक अपडेट की प्रक्रिया
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड से आए सहायक प्रबंधकों अनुराधा ठाकुर और आशुतोष ने व्यवहारिक डेमो के साथ उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन दिया।
प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित:
उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप
नोडल अधिकारी, जिला सहकारी बैंक महासमुंद अविनाश शर्मा
कृषि विकास अधिकारी मनोज पटेल
बीमा कंपनी जिला समन्वयक रंजीत साहू
सहायक तकनीकी प्रबंधक योगेश चन्द्राकर
अधिकारियों ने सभी संबंधित संस्थाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक किसानों का बीमा कार्य 31 जुलाई से पहले पूरा किया जाए।