Home » 05 किलो 750 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

05 किलो 750 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

महासमुंद: चौकी भंवरपुर पुलिस ने नशीली पदार्थों, अवैध शराब, तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान के तहत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही

पुलिस को 06 अगस्त 2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खोकसा से पतेरापाली जाने वाले रोड पर दो व्यक्तियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर चेकिंग अभियान शुरू किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

इस कार्यवाही में पुलिस ने आरोपी 1 चमन उर्फ चीमन (पिता लाभो सिदार, उम्र 24 साल, ग्राम आंवलाचक्का, थाना सरायपाली) और आरोपी 2 डेगलाल उर्फ राजेश (पिता भारत लाल नायक, उम्र 20 साल, ग्राम बेहरा पाली, थाना सरायपाली, जिला महासमुंद) को गिरफ्तार किया।

जप्त सामग्री

आरोपियों के कब्जे से 06 पैकेट में कुल 5.750 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, जिसकी कीमत ₹86000 है, और एक काले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल (नंबर CG 06 GP 8965) जिसकी कीमत ₹30000 है, जप्त की गई। इसके साथ ही ₹200 नगद भी बरामद किए गए। कुल मिलाकर ₹116200 की सामग्री जप्त की गई।

कानूनी कार्यवाही

आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत कार्यवाही की गई और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस की तत्परता

महासमुंद जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि नशीली पदार्थों और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। इसके तहत, परिवहन के सभी प्रमुख रास्तों पर समय-समय पर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। ओडिशा राज्य से आने वाली तस्करी की सूचनाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

संपूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस द्वारा की गई

इस सफल कार्यवाही का पूरा श्रेय महासमुंद पुलिस को जाता है, जिन्होंने मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और अवैध मादक पदार्थों की बड़ी खेप को बाजार में पहुंचने से पहले ही रोक लिया। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे नशीली पदार्थों की तस्करी की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि इस पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *