CGSB News, रायपुर। छुट्टियां मनाने दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश गए छत्तीसगढ़ के एक युवक की मौत लैंडस्लाइड की चपेट में आने से हो गई। हादसा पांच अगस्त को किन्नौर जिले के तंगलींग इलाके में हुआ, लेकिन मृतक का शव तीन दिन बाद बरामद किया गया। हिमाचल प्रशासन ने शव को हरिद्वार भेजकर परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया।
कैसे हुआ हादसा
मृतक की पहचान रायपुर के उरकुरा निवासी 37 वर्षीय पोषण आडिल के रूप में हुई है। वह 31 जुलाई को अपने पांच दोस्तों—शिव, धनेश्वर, संजय, हरिशंकर और निखिल सिंह—के साथ हिमाचल यात्रा पर निकला था। एक अगस्त को सभी दिल्ली पहुंचे और वहां से किन्नौर की ओर रवाना हुए। यात्रा के ऑनलाइन पंजीकरण में पोषण को चार अगस्त का स्लॉट मिला, जबकि उसके दोस्तों को तीन अगस्त का। इस कारण वह तंगलींग में रुका रहा।
अकेले गया था ट्रैकिंग पर
चार अगस्त को स्लॉट मिलने के बाद अगले दिन वह अकेले ट्रैकिंग के लिए निकल पड़ा। 5 अगस्त की शाम 7:38 बजे उसकी दोस्तों से आखिरी बार बात हुई, जब वह गणेश गुफा के पास था। उसी दिन इलाके में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड और तेज पानी के बहाव की सूचना मिली। इसके बाद उसका कोई संपर्क नहीं हुआ।
गुमशुदगी के बाद मिला शव
7 अगस्त को दोस्तों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तलाश के दौरान तीन दिन बाद उसका शव बरामद हुआ। पुलिस और प्रशासन ने परिजनों को सूचना देकर कानूनी कार्रवाई पूरी की।
भारी बारिश बनी आफत
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन प्राकृतिक आपदाओं में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें छत्तीसगढ़ के पोषण आडिल भी शामिल हो गए।
CGSB News इस दुखद घटना पर मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है और प्रदेशवासियों को यात्रा के दौरान मौसम व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की अपील करता है।