Home » हवा – पानी से महुआ फुल को हुआ नूकसान ।

हवा – पानी से महुआ फुल को हुआ नूकसान ।

शिक्षा का गिरता हुआ स्तर ग्राम पंचायत ढोढरकसा प्राथमिक शाला जर्जर हाई स्कूल में 75 बच्चे अध्ययनरत जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या आधा-आधा है।

बसना (कोटगढ़) रविवार रात और मंगलवार करीब 4:30 बजे।हवा के साथ पानी गिरने से ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा हैं। महुआ फुल की खरीदी समर्थन मूल्य मे छत्तीसगढ सरकार द्वारा खरीदी की जा रही है अंचल के लोगों मे महुआ फुल को शासन से निर्धारित कम दर मेँ व्यापारियों द्वारा खरीदी होने से पिछ्ले साल नुकसान हूआ।वह अलग इस सीजन में मौसम के बदलाव से नुकसान हुआ है।सुबह से ग्रामीण महुआ फुल संग्रहण निकल जाते हैं ।लेकिन आज जब सुबह से पानी गिरना चालू हुआ । तो बारह बजे तक लोग मौसम के साफ होते तक देखते रहे।चार बजे तक महुआ फुल संग्रहण करते देखा गया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *