Home » स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोटगढ़ में परिक्षण कर दवाई वितरण।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोटगढ़ में परिक्षण कर दवाई वितरण।

शिक्षा का गिरता हुआ स्तर ग्राम पंचायत ढोढरकसा प्राथमिक शाला जर्जर हाई स्कूल में 75 बच्चे अध्ययनरत जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या आधा-आधा है।

विगत ११ /११ / २२को ग्राम पंचायत कोटगढ़ के पंचायत भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिरदा के सेक्टर प्रभारी श्री घनश्याम पटेल अपने टीम के साथ लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किया।इस दौरान ब्लड लो -हाई सुगर के साथ मौसमी बिहार शर्दी – बुखार की जांच कर दवाई वितरण कर लोगों को सावधान रहकर इन बिमारियों से बचने को कहा ।इस अवसर पर सरपंच श्री घनश्याम सिंह सिदार – सचिव श्री कृष्ण कुमार चौहान के अलावा स्वास्थ्य विभाग के नेत्र सहायक हेमसिंग कंवर ,आर एच ओ एफ ,श्री संतकुमार रायड़े आर एच ओ एम उप स्वास्थ्य केन्द्र कोटगढ़, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नोनीबाई अजय , कारीडोंगर आंगनबाड़ी केंद्र से कान्ति पारेश्वर ।मितानिन पार्वती निषाद ,कांति चौहान,गनेशी चौहान उपस्थित रहे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *