विगत ११ /११ / २२को ग्राम पंचायत कोटगढ़ के पंचायत भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिरदा के सेक्टर प्रभारी श्री घनश्याम पटेल अपने टीम के साथ लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किया।इस दौरान ब्लड लो -हाई सुगर के साथ मौसमी बिहार शर्दी – बुखार की जांच कर दवाई वितरण कर लोगों को सावधान रहकर इन बिमारियों से बचने को कहा ।इस अवसर पर सरपंच श्री घनश्याम सिंह सिदार – सचिव श्री कृष्ण कुमार चौहान के अलावा स्वास्थ्य विभाग के नेत्र सहायक हेमसिंग कंवर ,आर एच ओ एफ ,श्री संतकुमार रायड़े आर एच ओ एम उप स्वास्थ्य केन्द्र कोटगढ़, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नोनीबाई अजय , कारीडोंगर आंगनबाड़ी केंद्र से कान्ति पारेश्वर ।मितानिन पार्वती निषाद ,कांति चौहान,गनेशी चौहान उपस्थित रहे ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोटगढ़ में परिक्षण कर दवाई वितरण।
