Home » स्कूल तक अधूरा सीसी रोड़ निर्माण के लिए बहना विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह ने 3 लाख रुपए स्वीकृत किए ।

स्कूल तक अधूरा सीसी रोड़ निर्माण के लिए बहना विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह ने 3 लाख रुपए स्वीकृत किए ।

शिक्षा का गिरता हुआ स्तर ग्राम पंचायत ढोढरकसा प्राथमिक शाला जर्जर हाई स्कूल में 75 बच्चे अध्ययनरत जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या आधा-आधा है।

बसना – ( कोटगढ़ ) ग्राम पंचायत भस्करापाली के आश्रित ग्राम धुपेनडीह के शासकीय प्राथमिक शाला तक जाने मुख्य गली से एक भाग सीसी रोड़ निर्माण हो चुका था । वहीं लगभग सौ मीटर तक सीसी रोड़ का निर्माण कार्य नही होने से स्कूल आने -जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।इस संबंध में सरपंच तरुण कुमार बरिहा ने क्षेत्रीय विधायक माननीय राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह को ज्ञापन दिया।इस पर राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह ने सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु तीन लाख रुपए स्वीकृत किए। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह का सरपंच तरुण कुमार बरिहा सहित ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *