Home » सुपोषण माह अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र जोगीदादर में उंचाई और वजन मापन कार्यक्रम

सुपोषण माह अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र जोगीदादर में उंचाई और वजन मापन कार्यक्रम

महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय पिथौरा के अंतर्गत

पिथौरा – महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय पिथौरा के अंतर्गत आने वाले सेक्टर पिरदा के आंगनबाड़ी केंद्र जोगीदादर में 21 सितंबर 2024 को सुपोषण माह अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों, किशोरी बालिकाओं और गर्भवती महिलाओं की उंचाई और वजन का मापन किया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर का मूल्यांकन करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। मापन के साथ-साथ पोषण के महत्व और स्वस्थ आहार के बारे में जागरूकता भी फैलाई गई।

कार्यक्रम के दौरान एक नन्हे बालक का अन्नप्राशन (पहली बार अन्न ग्रहण) भी करवाया गया, जो भारतीय परंपरा में एक महत्वपूर्ण संस्कार माना जाता है।

इस सफल कार्यक्रम को आंगनबाड़ी केंद्र जोगीदादर की कार्यकर्ता नैन कुमारी सोनी, सहायिका मोहरमोती चौहान, और आंगनबाड़ी केंद्र कोटगढ़ की कार्यकर्ता नोनीबाई अजय ने मिलकर सम्पन्न कराया।

यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित सुपोषण माह के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में कुपोषण को कम करना और बच्चों व महिलाओं के पोषण स्तर को सुधारना है। ऐसे कार्यक्रम से स्थानीय समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है, जिससे स्वस्थ समाज की दिशा में सकारात्मक बदलाव संभव हो सकेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *