बसना ( कोटगढ़ ) ग्राम पंचायत साईंसराईपाली के आश्रित ग्राम झांपीमौहा स्थित गौठान में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर अगरबत्ती -दीप जलाकर पूजन पश्चात नारियल फोड़कर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम मोबाइल के माध्यम से भूपेश बघेल का संदेश सुना ।इस अवसर पर सरपंच श्री संतराम चौहान, गौठान समिति के अध्यक्ष श्री रविशंकर पारेश्वर ,पंच श्री साहनी पारेश्वर ,पंच श्री भेष कुमार पुहूप ,श्री माखन पुहूप महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती डोलकुंअर पुहूप , उपाध्यक्ष श्रीमती अजय कुमारी पारेश्वर, श्रीमती रतनीबाई पारेश्वर , श्रीमती हीराबाई पुहूप , श्रीमती मायामोती पारेश्वर , श्रीमती सुकांति पुहूप , श्रीमती विशाखा सिदार , सहित छात्र -छात्राएं भी मौजूद थे ।
