सरायपाली, 18 सितंबर 2024 – राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सरायपाली विकासखंड के आंगनवाड़ी केंद्र खम्हारपाली बी और छुईपाली बी में आज पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरायपाली की विधायक चातुरी नंद ने गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को पौष्टिक और संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित किया।
स्वस्थ समाज के लिए पोषण का महत्व
विधायक नंद ने कहा, “संतुलित आहार ही स्वस्थ शरीर का आधार है। किसी भी राष्ट्र के विकास में हर नागरिक का स्वस्थ रहना आवश्यक होता है, और इसमें सबसे बड़ा योगदान महिलाओं और बच्चों का होता है। वे जब शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे, तो समाज भी निरोगी होगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि जागरूक और स्वस्थ मां ही स्वस्थ और सुपोषित संतानों का आधार बन सकती हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश
विधायक नंद ने आंगनबाड़ी केंद्र खम्हारपाली में कुमारी काब्या प्रधान का वजन कराकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लिए गए वजन और ऊंचाई की जांच की। सही वजन पाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रोत्साहित किया और निर्देश दिए कि बच्चों का सही वजन लेकर उनके पालकों को पोषण स्तर से अवगत कराएं।
पोषण माह की जानकारी
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय कुमार साहू ने पोषण माह के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया, “गर्भवती महिलाओं के शरीर में खून की कमी होती है क्योंकि गर्भावस्था के दौरान उनके रक्त से ही बच्चे की शारीरिक गतिविधियाँ संचालित होती हैं।” परियोजना अधिकारी जी आर नारंग ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना सरायपाली में पोषण अभियान के विभिन्न थीमों के आधार पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम की गतिविधियाँ
कार्यक्रम के दौरान रनिता भोई, नीलिमा, कमलिनी प्रधान की गोद भराई और भारती का अन्नप्राशन विधायक नंद द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर विश्वनाथ नायक, निर्मल बढ़ाई, रविशंकर साहू, सम्भूनाथ दीप, मित्रभानू प्रधान, बसंत साहू, शैलेन्द्र साहू, सेक्टर पर्यवेक्षक दीक्षा बारिक, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, किशोरी बालिकाएं और महिलाएं उपस्थित रहीं।