Home » सचिवो के आन्दोलन को अपना दल एस का समर्थन ।

सचिवो के आन्दोलन को अपना दल एस का समर्थन ।

शासकीयकरन के मांग को लेकर हड़ताल कर रहे पंचायत सचिव संघ को अपना दल एस का समर्थन।
बसना – जनपद पंचायत कार्यालय के सामने पंचायत सचिव शासकीय करन के मांग को लेकर आन्दोलनरत हैं । सचिवों के मांग को बसना धरना स्थल पर अपना दल एस के प्रदेशाध्यक्ष पटेल श्रीधर चंद्रा कर के निर्देश पर अनुसुचितजाती प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी दासरथी चौहान ने समर्थन दिया।इस अवसर पर बसना ब्लाक सचिव संघ अध्यक्ष-श्री नरेश कुमार पटेल ,उपाध्यक्ष श्री कृष्णकुमार साहू संरक्षक – जयलाल पटेल ,सचिव – हरीशचंद्र मानिकपुरी ,सलाहकार मतंगलल पटेल ,बाबुलाल पटेल ,कैलाश साव ,प्रवक्ता / मिडिया प्रभारी लक्ष्मीनारायन दास , छोटे लाल चतुर्वेदी,महामंत्री देवेन्द्र चौधरी एवम कार्यकारी सदस्य सूरज निषाद ,युवराज मांझी ,निमन्कर पटेल ,अम्बिका साहू यशोदा चौधरी ,दीनदयाल चौहान , सुकला चरन ,झस्केतन साहू,मेघनाथ पटेल,देवराज चौधरी सहित सभी सचिव मौजुद रहे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *