छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया समाचार पत्र ,सीजीएसबी के एडिटर पटेल श्रीधर चन्द्राकार को सिरपुर रिपर्पोटिंग करने जा रहे थे ।भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कार्यक्रम आयोजित था जिसमें एन एच त्रिपन सिरपुर चौंक में तैनात पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया गया । संपादक श्रीधर चन्द्राकार जी शासन के योजना को जनता तक और जनता के समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का काम किया है ।को अकारण गिरफ्तार कर लिया जाना आंखिरकार लोकतंत्र की दूहाई देने वाली कांग्रेस की सरकार की यह कौन सा चेहरा है । मिडिया में भय पयदा महासमुंद पुलिसके द्वारा करने की कोशिश है । पटेल श्रीधर चन्द्राकार के साथ किसान नेता चैनू साहु को भी गिरफ्तार कर तुमगांव थाना में बिठाया गया है । माननीय मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी भेंट -मुलाकात कार्यक्रम में किसान और जनता से संवाद स्थापित करने आ रहे तो जब लोकतंत्र के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार और किसान को गिरफ्तार कर लिया जाय ।तो लोकतंत्र की स्थिति पर विचार करना आवश्यक है ।
संपादक श्रीधर चन्द्राकार और किसान नेता चैनू साहु गिरफ्तार।
