महासमुंद – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री लालजी भाई चंद्राकर की पुत्रवधू-श्री मनहरन लाल चंद्राकर की पत्नी श्रीमती गंगाबाई चंद्राकर का शनिवार १२ /११ / २२ को निर्वाण ढाई बजे को हुआ था ।उनका अंतिम संस्कार के लिए वार्ड नंबर १३ से निकाल कर नगर पालिका के स्वर्ग रथ से तुमगांव रोड़ स्थित रामसांमिल लाया गया ।उसके पहले उनके छोटे बेटे श्रीधर चन्द्राकार (पटेल) ने बौद्ध बिहार में बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया । पश्चात पार्थिव शरीर को कांधा देकर बड़े पुत्र श्री सच्चिदानंद चंद्राकर और छोटे बेटे श्रीधर चन्द्राकार ओर परिजन रामसामिल के भीतर स्थित बाड़ा लेकर गये। इस अवसर पर उनके परिजन संबंधी और छत्तीसगढ़ संयृक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनील दुबे जी ,श्री जी.पी . चंद्राकर ,श्री जागेश्वर प्रसाद , पत्रकार उमेश नशीने, बौद्ध धम्मपाल श्री धनराज श्री मनोज आदित्य ,श्री बसंत पटेल (स्वर्गीय श्री मृत्यंजय पटेल के भाई ) ,श्री बासु बाघ (सरायपाली) मोनु साहु ,दासरथी चौहान प्रदेश प्रभारी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ,श्री राम किशन नायक ने अंतिम दर्शन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित अंत्येष्टि में शामिल हुए ।
श्रीमती गंगाबाई चंद्राकर का अंतिम संस्कार उनके इच्छा अनुसार मिट्टी में दफन कर दिया गया।
