सोनाखान -शहीद वीर नारायण सिंह के स्मारक स्थल पर विगत दिवस बैठक में शहादत दिवस पर कार्यक्रम को सफल बनाने चर्चा की गई।आठ दिसंबर को कुर्रूपाठ पूजन ,,कलश यात्रा। दिवान राजेन्द्र सिंह के निवास से रानी -राजा सागर से जल भरने के बाद विधिवत पूजा अर्चना कर दिवान राजेन्द्र सिंह के निवास से सोनाखान के गली होते स्मारक स्थल पर कलश स्थापना एवं रात्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम।नव तारीख को प्रतिभागी विविध कार्यक्रम आदीवासी परंपरा अनुसार प्रस्तुत करेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कुछ कार्यक्रम को दस दिसंबर को मुख्य अतिथि के सम्मुख प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा। बैठक में कलेक्टर श्री रजत बंसल के साथ चर्चा के दौरान मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी से अलग-अलग सामाजिक प्रतिनिधि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने ।तथा मंच पर समाज प्रमुखों को स्थान देने की बात पर भी विचार विमर्श किया गया। शहादत दिवस पर छत्तीसगढ़ शासन को आमंत्रित करने एक टीम शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज दिवान राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रायपुर में महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके जी को नव दिसंबर को मुख्य अतिथि के रुप में पधारने का आग्रह किया जायेगा ।इसी तरह दस दिसंबर को शहादत दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल।विशिष्ट अतिथि आदिम जाति कल्याण एवं शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसिंह टेकाम जी को भी आमंत्रित करने का फैसला लिया गया।इस अवसर पर दिवान राजेन्द्र सिंह ,श्री उदयसिंह सिदार ,श्री हीरासिंह सिदार,श्री जयनंद सिदार ,श्री नंदकुमार सिदार ,श्री फागुराम सिदार,श्री पूरन सिदार,श्री वेदराम बरिहा ,श्री करमसिंह बरिहा ,श्री संतराम बरिहा, श्री अमृत जी , श्री यशवंत बरिहा ,श्रीमती मदालसा पैकरा , मिडिया प्रभारी बिंझवार समाज सातों राज श्री प्रेमसिंह बरिहा सहीत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
