Home » वीर भूमि सोनाखान की मिट्टी चंदन है। हम कृतज्ञ हैं । दिवान राजेन्द्र सिंह।

वीर भूमि सोनाखान की मिट्टी चंदन है। हम कृतज्ञ हैं । दिवान राजेन्द्र सिंह।

सोनाखान – कलश विसर्जन के लिए दिवान राजेन्द्र सिंह के निवास में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो हुए । दिवान राजेन्द्र सिंह के अगुवाई में स्मारक स्थल जहां कलश स्थापित किया गया था।उसे लेने पारंपरिक वाद्य निसान,मोहरी और वीर नारायण सिंह कर्मा नृत्य दल कोटगढ के साथ मुख्य मंच से होते हुए स्मारक स्थल पहुंचे। वहां से कलश विसर्जन के लिए रानी-राजा सागर के लिए निकल पड़े। सैकड़ों लोग कलश यात्रा का फोटो लेने के साथ विडियो बनाया। कलश विसर्जन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।बीच में समाज प्रमुखों का सम्मान किया गया मंच पर बोड़ासमहरिया बिंझवार समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री बेदराम बरिहा, बिंझवार समाज सोनझोलिया सातो राज सभापति श्री उदयसिंह सिदार, मंत्री श्री बुंदलाल राय , श्रीमती मदालसा पैकरा ,श्री करमसिंह बरिहा,,श्री अमृत जी , अठारह टोला के पटेल श्री मलेच्छराम पटेल श्री जयनंद सिदार सहित समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।समयाभाव के कारण केवल दिवान राजेन्द्र सिंह ने संक्षिप्त में संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का स्वागत-वंदन है ।हम सब कृतार्थ हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतिभागी अपनी श्रेष्ठ प्रदर्शन करें । कार्यक्रम का संचालन श्री यशवंत बरिहा ने किया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *