Home » विधायक ने रखा मांग । मुख्यमंत्री ने की घोषणा ।

विधायक ने रखा मांग । मुख्यमंत्री ने की घोषणा ।

पिरदा – बसना विधायक राजा साहब देवेन्द्र बहादुर सिंह ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के समक्ष पिरदा महाविद्यालय भवन,पंडरीपानी मार्ग का डामरीकरण ,रेहड़ा से टांड़ा मार्ग ,कुड़ेकेल पुलिया निर्माण ,कुड़ेकेल से पोटापारा तक सड़क निर्माण कार्य, सांकरा से परसवानी मार्ग का नवीनीकरण , सांकरा -पिरदा को उपतहसील का दर्जा देने की मांग।इस पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बसना को अनुविभाग एवं सांकरा को नगर पंचायत के साथ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल और पिरदा को भी नगर पंचायत का दर्जा देने के साथ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल का भी सौगात दी। मुख्यमंत्री के घोषणा पर उपस्थित जनसमुदाय ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर किया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *