अंजोरमोती पारेश्वर , एवं लक्ष्मी बाई परेश्वर ओमप्रकाश पारेश्वर (जनपद सदस्य ) की उपस्थिति रही जो स्वयं सेवकों को और सीखने के लिए प्रेरित किया शिविर में 23दिसंबर को गांव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 243 ग्रामीणों का स्वास्थ परिक्षण एवम दवा वितरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिरदा एवम कोटगढ़ के चिकित्सकों व स्वास्थ कर्मियों के द्वारा किया गया ,।तथा सभी स्वयं सेवकों का हिमोग्लोबिन जांच किया गया ,शिविर अवधी में 25 दिसंबर को संस्कार साहित्य मंच महासमुंद के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका स्वयं सेवकों व ग्रामीण जनता ने रसपान किया और आनंद लिए तथा कवियों से प्रेरणा लिए कवि सम्मेलन हेतु उपस्थित कवियों में सुकमोती चौहान रुचि ,धनीराम नंद मस्ताना ,प्रेमचंद साव, दिजेंद्र कुर्रे कोहिनूर, परसू राम चौहान,मानक दास मानिकपुरी, गणपत देवदास, जॉन सिदार,शंकर सिंह सिदार, रूखमणी भोई ,ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया अपने अंदाजों से और तारीफ एवम तालियां बटोरे, शिविर का समापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम 26दिसंबर को किया गया जिसके मुख्य अतिथि लक्ष्मी बाई ओमप्रकाश पारेश्वर ,(जनपद सदस्य ) लोकमति मनोहर सिदार (सरपंच)की अध्यक्षता एवम खीरसागर पटेल (उपसरपंच) अंजोरमोती परेश्वर ,श्री डी सी नायक , श्री नन्द कुमार पटेल सरस्वती शिशु मंदिर पिरदा , धनमोती पटेल, धनमोती परेश्वर ,देवकी पटेल,रोहित पटेल, पंच के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ,।समापन अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में श्री डी सी नायक (गायत्री शक्ति पीठ पिरदा) एवम संचालक सरस्वती शिशु मंदिर पिरदा , श्री दुखनाशन प्रधान (संयोजक गांधी सेवा समिति बरडीह,) लोरिश कुमार (वरिष्ठ शिक्षक, पत्रकार,लेखक, एवम कवि , समाज सेवी जगदीशपुर), तथा पूर्व माध्यमिक शाला पिरदा ,भूपेंद्र प्रधान व्यायाम शिक्षक स्वामी आत्मा नंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल बसना विशेष रूप से उपस्थित थे ।सभी ने अपने अपने वक्तव्य दिए और स्वयं सेवकों को प्रेरित किया।श्री डी सी नायक ने अनुशासन एवम जीवन जीने की कला पर विस्तार से अपना व्याख्यान दिए,तथा दुखनाशन प्रधान जी ने नशा से होने वाले दुष्प्रभाव, एवम दुष्परिणाम पर विस्तार से प्रकाश डाला,और श्री लोरिश कुमार जी ने छात्र जीवन व्यवहारिक एवम सामाजिकता तथा छत्तीसगढ़ीया संस्कृति पर विस्तार वक्तव्य रखा तथा अपने अनुभव साझा किया । अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी अपना दल एवं छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया समाचार पत्र के संवाददाता -दासरथी चौहान ने अनुशासन के साथ समय के सदुपयोग करने पर जोर दिया ।अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात स्वयं सेवकों के द्वारा आकर्षक, मनमोहक रंगारंग , सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया जिससे सभी ग्रामीण जनता मंत्र मुग्ध हो गए और रात तक बैठने के लिए मजबूर हो गए ,।जो सभी का आकर्षण का केंद्र बना रहा ,।कार्यक्रम के अंतिम दिवस दिनांक 27 दिसंबर को शिविरार्थियों के द्वारा विचित्र वेश भूषा में आकर्षक झांकी निकालकर गांव में सभी लोगो से मिलकर अगले वर्ष फिर से आने का आशीर्वाद लिया ,और विभिन्न नारों और गीतों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया जो ग्रामीणों के आकर्षण का केंद्र रहा ।Sat दिवसीय शिविर को सफल बनाने में सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य एवम राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार परिषद के सक्रिय सदस्य का विशेष योगदान रहा जो शिविर अवधि में सात दिनों तक शिविर स्थल में सभी दिन शिविर के समाप्ति तक सफल संचालन हेतु डटे रहे और स्वयं सेवकों को प्रेरित और जागरूक करते रहे ,अपने अनुभव साझा करते रहे ,तथा गांव के युवा व उपसरपंच खिरसागर पटेल का भी योगदान सराहनीय रहा ,ग्रामीण युवा एवम पूर्व स्वयं सेवक पिरदा का भी योगदान महत्वपूर्ण रहा जो शिविर के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया ,शिविर को सफल बनाने में तरेकेला के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों खिरसागर पटेल ,गौरेंद्र परेश्वर, गजेंद्र पटेल ,प्रोकांत साव, टप्पूलाल सिदार, महिला स्व सहायता समूह के सभी सक्रिय सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा ,जो शिविर के सफलता में मिल का पत्थर, साबित हुआ , समस्त जानकारी कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार बरिहा के सौजन्य से ।
