CGSB News – रायपुर
राजधानी रायपुर में सोमवार सुबह खमतराई थाना क्षेत्र के मेटल पार्क इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे पड़ी एक भारी बोरी से युवक का शव बरामद हुआ। बोरी से लाश निकलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
सिर पर गंभीर चोट के निशान
प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई और इसके बाद शव को बोरी में भरकर सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार उसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है।
मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड
घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।
पड़ोसी थानों को भेजी गई फोटो
अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने मृतक की तस्वीर पड़ोसी थानों में भेजी है। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि किसी तरह की पहचान मिल सके।
हत्या कर शव ठिकाने लगाने की आशंका
पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और फिर शव को बोरी में भरकर मेटल पार्क इलाके में फेंका गया। खमतराई थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या की आशंका मजबूत है, हालांकि मौत के कारणों की पूरी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।