महासमुंद -रायकेरा नर्सरी में नव निर्मित होमगार्ड निवास का दिनांक १७ -१२ १२ २२ को एमडी द्वारा किया गया । इस नर्सरी के प्रभारी धर्मेन्द्र घोघरे ने बताया कि यहां पर बीस लाख सागौन के पोंधे तय्यार किया गया है ।CGSB News के एडिटर पटेल श्रीधर चन्द्राकार को शिव कुमार ने बताया कि यहां मेमरी प्रजाति की भी पौधा तय्यार किया जाता है । नर्सरी के सिंचाई के लिए तीन एचपी का मोटर लगा है । जिससे दो दिन में एक राउंड पुरा। कर लिया जाता है । नर्सरी में जलाशय भी है ।
