सोनाखान – दस दिसंबर को छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ शासन के महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके एवं मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से मूलाकात कर आमंत्रण देने ग्रे थे । लेकिन दौरा में होने से आमंत्रण को रिशेप्शन में दे दिया गया है । श्री राजेन्द्र सिंह ने कहा कि राज भवन एवं मुख्यमंत्री निवास से समय मिलने पर मुलाकात कर आमंत्रण देने रायपुर दोबारा जाने की बात कही । दिवान राजेन्द्र सिंह के साथ बिंझवार समाज के सभापति (सातो राज ) श्री उदयसिंह सिदार,श्री अमृत जी , प्रदेशाध्यक्ष बिंझवार समाज श्री बेदराम बरिहा,श्री यशवंत बरिहा , श्रीराम ध्रुव , हीराराम पैकरा ,जनक सागर साथ रहे ।
राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के दौरे पर होने से नही हुआ भेंट ।रिशेप्शन में आमंत्रण देकर दिवान राजेन्द्र सिंह वापस लौटे सोनाखान।
