कसडोल – भांटापारा ब बाजार जिला के विकास खंड कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरूंग का आश्रित ग्राम बाघमाड़ा।इस नाम के पिछे कारण ग्रामीणों अनुसार पर्वत में एक गुफा है जहां पहले बाघ रहता था।यह ब बाजार वन मंडल के देवपुर परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 268 में स्थित है । यहां तक कसडोल से नवागांव होते हुए गोंदलीघाट – राजा देवरी बया मार्ग में देवरूंग से।और बया गिरौदपुरी मार्ग से होकर भी यहां तक जाया जाता है। बाघमाड़ा गांव से पश्चिम दिशा में लगभग एक किलोमीटर दूर है यह गुफा और झरना। जैसे ही जंगल में प्रवेश करेंगें । बायें तरफ से नाला किनारे -किनारे चलना होगा फिर आगे पश्चिम दिशा की झरना तक कठिनाइयों का सामना करते हुए झरना के चढ़ा जा सकता है । यहां से पूर्व दिशा और उत्तर -दक्षिण में भी पर्वत शिखर है । यहां का दृश्य मनमोहक है । प्राकृतिक छटा ऐसे कि आंखें देखते रह जाता है।इसे पर्यटन केन्द्र रुप में विकसित करने से ग्रामीणों को आर्थिक मिलेगा ।
माड़ा और झरना आकर्षक, बाघमाड़ा को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए।
