बसना -धुपेनडीह से कलमीदादर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2001-2में सड़क निर्माण कार्य किया गया था । लेकिन इस मार्ग का एक बार भी मरम्मत नहीं हुआ । ग्राम पंचायत सरकणडा के सरपंच कुंजमन नायक ने बताया कि जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर को और भंवरपुर -पिरदा में मुख्यमंत्री के भेंट -मुलाकात कार्यक्रम में इस मार्ग के निर्माण के लिए स्वीकृत किए जाने को ज्ञापन दिया।मगर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुआ।हम लोग इस मार्ग से ही अपने विभिन्न कार्यों के लिए आवागमन करते हैं । सड़क के जर्जर होने से आवागमन दुर्गम हो गया है ।सड़क में ऐसा गढ्ढा भी है ।कि कभी बड़ी दुर्घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता ।
