भंवरपुर – मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेष बघेल भेंट -मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने भंवरपुर पहुंचे थे । मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ली । कृषि से संबंधित एक सवाल कि बोनस का तीन किस्त मिल गया और ऋण मुक्ति का लाभ सभी को मिल रहा है कि नहीं ।तो जनता ने हामी भरी ।इस दौरान ग्राम पोटापारा ग्राम पंचायत बिछिया के किसान रघुनाथ साव ने बताया कि वह दस एकड़ में खेती करता है।और धान बेचकर उसे बोनस मिला है ।उसे बोर खनन और ट्रेक्टर लिया है। राशन को लेकर संतोषी नामक महिला ने नब्बै किलो और एक किलो शक्कर , एक पेकेट नमक बीस रुपए भुगतान करने की बात कही ।गैस सिलेंडर के बारे पुछने से संतोष ने कहा कि तेरह सौ में मिल रहा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि साढ़े चार सौ का सिलेंडर महंगा था ।जिसे लेकर स्मृति ईरानी प्रदर्शन करती थी अब ग्यारह सौ चालीस में सस्ती है । शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद के कक्षा प्रथम के छात्र लक्ष्य बंजारा ने तैंतीस जिले का नाम सुनाया । मुख्यमंत्री ने लक्ष्य के प्रतिभा की सराहना की इसी तरह और भी लोग अपनी बात रखें । समय को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने क्षेत्रीय विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष माननीय किस्मतलाल नंद को संबोधित करने । आमंत्रित किया ।और माननीय नंद ने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री को भंवरपुर को नगर पंचायत ,उप तहसील,चौकी को थाना , महाविद्यालय और लघु विश्राम गृह स्वीकृत किए जाने की मांग की ।जिस पर मुख्यमंत्री ने भंवरपुर को नगर पंचायत , चौंकी को थाना, उपतहसील का दर्जा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल ,के अलावा ओपन जीम तथा भंवरपुर से सरायपाली सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की घोषणा की।इस अवसर पर जिले के प्रभारी और गृह जेल मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री जी मंच के किसी नेता से चर्चा ना कर सिने आप से चर्चा कर रहे हैं। और अपने घोषणा पत्र के लगभग सभी वादे पुरे कर लिया गया है ।इस दौरान मंच के सामने खड़े आवेदन लेकर लोगों के बीच पहुंच कर रबरू हुएं और आवेदन पत्र लेकर सरायपाली के लिए मंच से विदा हो गए ।
