Home » भेंट -मुलाकात कार्यक्रम को लेकर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने ली बैठक ।

भेंट -मुलाकात कार्यक्रम को लेकर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने ली बैठक ।

सरायपाली – मुख्य मंत्री माननीय भूपेश बघेल अपने योजना के क्रियान्वयन कैसे हो रहा है। सरकार के प्रति जनता का क्या कहना है ।इसे लेकर प्रदेश। भर का दौरा कर रहे हैं । इसी तारतम्य में सात दिसंबर को महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के बलौदा एवं भंवरपुर में आगमन हो रहा है । इसे लेकर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ एवं सरायपाली विधायक माननीय किस्मतलाल नंद ने कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों गौठान समिति , राजीव गांधी युवा मितान क्लब अध्यक्ष, सरपंचों की बैठक लिया । उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी जनता से सीधे संवाद करने वाले हैं ।आप सभी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को सफल बनाने अपना सहयोग प्रदान करें अपने पंचायत के विकास कार्य को लेकर मुझे सूचीबद्ध कर देवें । जिससे माननीय मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी का ध्यान आकर्षण किया जा सके।और उनके आने का लाभ विकास के माध्यम से जनता को मिले ।आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी हेलीकॉप्टर से बलौदा आयेंगे वहां जनता से भेंट -मुलाकात कर भंवरपुर प्रस्थान करेंगे ।रात्री में सरायपाली विश्राम गृह में जनप्रतिनिधि और कांग्रेस पदाधिकारियों से वार्ता करेंगे ।फिर आठ दिसंबर को अधिकारियों की बैठक लेंगे ।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत महासमुंद श्री पारेश्वर राय , भंवरपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार सिदार, सरायपाली शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री रामनारायण आदित्य , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री हेमसागर पटेल, कृषि उपज मंडी समिति सरायपाली के उपाध्यक्ष श्री विवेक अग्रवाल , महासमुंद जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्री डोलचंद पटेल , विधानसभा अध्यक्ष महासमुंद श्रीराम मानिकपुरी , राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के महामंत्री महासमुंद श्री सादराम पटेल , शकुंतला मानिकपुरी , राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के सरायपाली ब्लॉक सचिव भोजराम साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में शामिल रहे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *