Home » भूपेश की महती योजना गौठान में अब्यवस्था ।

भूपेश की महती योजना गौठान में अब्यवस्था ।

शिक्षा का गिरता हुआ स्तर ग्राम पंचायत ढोढरकसा प्राथमिक शाला जर्जर हाई स्कूल में 75 बच्चे अध्ययनरत जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या आधा-आधा है।

महासमुंद -ग्राम/ पंचायत झलप के गौठान में तार का घेरा ना बाउंड्री ।वहां कोई आदमी भी काम करता दिखाई नही दिया । कम्पोस्ट खाद तैयार किया जाने वाला गोबर खुले में सुख रहा है । गौठान में हरी सब्जियां और बतख , मुर्गी पालन जैसे गतीविधि चलाकर लोगों के आमदनी बढ़ाया जा सकता है । लेकिन यहां सभी तरह की काम ठप्प पड़ा दिखा ।जब छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया समाचार पत्र के संपादक एवं सीजीएसबी न्यूज के एडिटर पटेल श्रीधर चन्द्राकार यहां पहुंचे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *