Home » बरनाईदादर में ५३४कृषक तीन गांव ,८.४७ रकबा ।आज से शुरू होगी खरीदी ।

बरनाईदादर में ५३४कृषक तीन गांव ,८.४७ रकबा ।आज से शुरू होगी खरीदी ।

शिक्षा का गिरता हुआ स्तर ग्राम पंचायत ढोढरकसा प्राथमिक शाला जर्जर हाई स्कूल में 75 बच्चे अध्ययनरत जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या आधा-आधा है।

पिरदा -नवीन धान खरीदी केंद्र बरनाईदादर में देवलगढ़ -भतकुंदा शामिल हैं । पन्द्रह नवम्बर से शासन के स्वीकृति प्रदान करने के बाद धान खरीदी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी । लेकिन देवलगढ़ के किसानों का नाम आनलाइन एन आई सी में नहीं होने से अब तक धान खरीदी शुरू नही हुआ। लेकिन आज३० ,११ ,२२ देवलगढ़ के किसानों का नाम आनलाइन हो गया है और किसानों को टोकन काटकर दे दिया गया है ।अब एक दिसम्बर से धान खरीदी शुरू कर दिया जाएगा ।यह जानकारी धान खरीदी केंद्र प्रभारी प्रहलाद प्रधान ने दी ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *