सोनाखान – बया से सोनाखान एवं गिरौदपुरी के लिए यह एक महत्वपूर्ण सड़क है । शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सोनाखान एवं सतनाम धर्म के प्रवर्तक संत बाबा गुरु घासीदास के जन्म भूमि गिरौदपुरी दर्शन करने । महासमुंद, रायपुर , गरियाबंद , धमतरी जिले से दर्शनार्थ इसी मार्ग से आवागमन करते हैं । राजा देवरी से जोंक सेतू (अर्जूनी ) तक जगह- जगह डामर और गिट्टी के उखड़ गया है । जिसके कारण बने गड्ढों से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है । सड़क के खराब होने से लोगों का समय और धन दोनों बर्बाद हो रहा है । सोनाखान -शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर आठ दिसंबर से भारी संख्या में लोग आवागमन करेंगे ।इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन इस मार्ग का मरम्मत का जल्द कराये । जिससे लोगों का आवागमन सुगम हो ।
