पिरदा – भेंट -मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बड़ी सौगात दी है लेकिन यहां महाविद्यालय विगत पांच वर्षों से चल रहा है। यहां अध्ययन के लिए दूर -दूर से गरीब तबके से छात्र -छात्राए आते हैं।ऐसे में पोस्ट मैट्रिक छात्रवास की स्वीकृति निहायत जरूरी है ।इसी तरह पिरदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है ।और यहां ना एक्सरे मशीन और न ही सोनोग्राफी मशीन है ।इन दोनों उपकरण के लिए आंचल के लोगों को निजी अस्पताल में जाना पड़ता है ।और भारी रकम चुकानी पड़ती है।यदि स्थानीय जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से इन दिनों के लिए मांग रखते तो मुख्यमंत्री इन्हें भी पुरा कर देते और पिरदा के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होती । लेकिन अब देखना है कि इन पर किसके पहल पर कब यहां के लोगों को मिलेगा ।
पोष्ट मेट्रिक छात्रवास एवं स्वास्थ्य पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नहीं कराय ध्यानाकर्षण।
